महाराष्ट्र के भंडारा जिले में बीजेपी विधायक रामचंद्र पुनाजी अवसारे ने यहां एक पुलिस कांस्टेबल की पिटाई कर दी. इसके बाद उनके और उनके ड्राइवर के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. कांस्टेबल को जांच के लिए एक डॉक्टर के पास ले जाया गया और मेडिकल रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि अवसारे जिले के तुमसार तालुक में एक समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे. उस समय विधायक सभा को संबोधित कर रहे थे. उनके चालक तुलाराम सेलोकर ने उनके भाषण का वीडियो लेना शुरू किया. इससे यातायात बाधित हो गया. पुलिस ने उसे दूसरी तरफ से रिकार्डिंग करने को कहा, लेकिन वह नहीं माना.
थाना प्रभारी राजेन्द्र शेटी ने बताया कि पुलिस के निवेदन पर ध्यान देने के बजाय चालक ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया. इस पर पुलिसकर्मी तुमसार को थाना ले गए. इस बीच अवसारे आये और अपनी कार में बैठ गए. इस पर उन्हें बताया गया कि उनके चालक को कानून का उल्लंघन करने पर थाना ले जाया गया है.
उन्होंने बताया कि इस पर विधायक गुस्से में आकर थाना गए और कांस्टेबल राजू सथवाने की पिटाई करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी. कांस्टेबल के कान में चोट आई है. उनको जांच के लिए एक डॉक्टर के पास ले जाया गया और मेडिकल रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. विधायक और चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.