खुद को देवी का अवतार बताने वाली कथित धर्म गुरु राधे मां की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. मुंबई के बोरीवली थाने में उनके खिलाफ एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने धमकी और दुर्व्यवहार की शिकायत की है. इसके आधार पर पुलिस ने राधे मां के खिलाफ IPC की धारा 354, 109, 294, 504 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
डॉली बिंद्रा की शिकायत के मुताबिक, राधे मां उन्हें जान से मारने की धमकी दे रही है. उन्हें अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं. डॉली ने कुछ दिन पहले ही ट्विटर पर लिखा था कि अब वह राधे मां की भक्त नहीं हैं. राधे मां और उनके भक्त उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
अश्लीलता फैलाने का आरोप
बताते चलें कि राधे मां पर दहेज उत्पीड़न और सत्संगों में अश्लीलता फैलाने के भी आरोप लग चुके हैं. उनके खिलाफ मुंबई, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात में अलग-अलग केस दर्ज हो चुके हैं. दहेज मामले में मुंबई पुलिस उनसे पूछताछ भी कर चुकी है. हालांकि, अपने उपर लग रहे तमाम आरोपों को राधे मां ने गलत बताया है.