यूपी के रहने वाले छह साधुओं पर 20 वर्षीय एक अनुयायी को 2015 में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ महाराष्ट्र के अदगांव थाने में आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस अधिकारी सचिन सदाफुले ने बताया कि छह आरोपियों की पहचान रामकमल दास, विष्णु दास, बलिराम दास, सुमेरी यादव, पन्ना सिंह और सफाई दास गुरू ब्रह्मानन्द तिवारी के रूप में की गई है. उन्होंने कुंभ मेला के दौरान नासिक के तपोवन के साधुग्राम में आठ सितम्बर 2015 को बजरंगीदास केसरी को आत्महत्या के लिए उकसाया था.
मृतक बजरंगी दास के पिता दुर्गा प्रसाद ने 10 महीने के बाद गुरुवार को थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उनका बेटा इन साधुओं के साथ नासिक गया हुआ था. तपोवन में रूका हुआ था. वहां उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया.
पुलिस ने बताया कि युवक ने 8 सितंबर की रात को पेट में दर्द होने की शिकायत की थी. इसके बाद उसे सरकारी इंदिरा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां अगले दिन उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसने जहर खाया था. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.