scorecardresearch
 

सिपाही को पीटने के आरोपी सपा MLA सहित 15 के खिलाफ केस दर्ज

यूपी के संभल जिले में एक सिपाही को घर में बंधक बनाकर उससे मारपीट करने के आरोप में सपा विधायक राम खिलाड़ी यादव सहित 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सिपाही सत्येन्द्र का आरोप है कि विधायक और उनके समर्थकों ने उसे कमरे में बंद कर दिया. उससे मारपीट की, जबकि दूसरे सिपाही को भगा दिया.

Advertisement
X
यूपी के संभल जिले की घटना
यूपी के संभल जिले की घटना

यूपी के संभल जिले में एक सिपाही को घर में बंधक बनाकर उससे मारपीट करने के आरोप में सपा विधायक राम खिलाड़ी यादव सहित 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सिपाही सत्येन्द्र का आरोप है कि विधायक और उनके समर्थकों ने उसे कमरे में बंद कर दिया. उससे मारपीट की, जबकि दूसरे सिपाही को भगा दिया.

पुलिस अधीक्षक सभाराज यादव ने बताया कि गुन्नौर थाना क्षेत्र के बबराला कस्बे में अपहरण के एक मामले की पड़ताल के लिए सत्येन्द्र सिंह और महबूब अली नामक सिपाही मौके पर पहुंचे थे. इस मामले में वासुदेव नामक व्यक्ति ने शादी कराने के नाम पर धन के लेन-देन को लेकर सतीश नाम के शख्स का अपहरण कर लिया था.

उन्होंने बताया कि सतीश के पिता ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनका बेटा और उसका अपहरण करने वाला वासुदेव विधायक राम खिलाड़ी यादव के घर पर सुलह के लिए बुलाई गई पंचायत में मौजूद हैं. दोनों सिपाही विधायक के घर पहुंचे और वासुदेव को पकड़ने की कोशिश की. इस पर वह विधायक के घर के अंदर घुस गया.

उसे पकड़ने के लिये सिपाही सत्येन्द्र भी पीछे दौड़ा, जबकि दूसरा सिपाही बाहर ही खड़ा रहा. सिपाही सत्येन्द्र का आरोप है कि विधायक और उनके समर्थकों ने उसे कमरे में बंद कर दिया और उससे मारपीट की, जबकि दूसरे सिपाही को भगा दिया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज होने के बाद आलाधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement