दिल्ली पुलिस के ऑफिसर्स मेस में आयोजित एक शादी समारोह से शातिर चोरों ने लाखों रुपये की नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया. मेस में एक जज के भाई की शादी हो रही थी. जहां चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दिल्ली के सिविल लाइन्स में गुरुवार रात पुलिस ऑफिसर्स मेस में एक जज के भाई की शादी थी. शादी में शगुन के 7 लाख रुपये और 12 लाख के गहने अचानक गायब हो गए. साथ ही एक आईफोन पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और छानबीन शुरू कर दी.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को शक है कि कुछ सूटेड-बूटेड लोग शादी में पहुंचे और उन्होंने पर्स में रखा शगुन का कैश और गहने चोरी कर लिए. शादी की वीडियो फुटेज देखने के बाद पुलिस को एक 26 साल की युवती पर भी शक हो रहा है. देखने में युवती नेपाली मूल की लग रही है.
पुलिस ने लड़की का फोटो स्केच बनाने के लिए फुटेज कमला मार्किट भेज दी है. क्राइम ब्रांच को उस गैंग पर शक है जिसने कुछ दिन पहले ही मयूर विहार में इसी तरीके से एक शादी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. क्योंकि दोनों घटनाओं में मॉडस ऑपरेंडी मिलती जुलती है.
पुलिस पुराने डोजियर देखकर लड़की का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस के मुताबिक यह गैंग बारात आने के साथ ही सूट-बूट में समारोह स्थल पर दाखिल हो जाता है. और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दे कर वहां से फरार हो जाता है. पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है.