उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बैंक के बाहर खड़ी कैशवैन से 1 करोड़ 10 लाख रुपये लूट लिए गए. बताया जा रहा है कि यह रकम 500 और 1000 नोटों में थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.
लूट की यह वारदात लखनऊ के महानगर थाना इलाके की है. जहां बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के बाहर कैशवैन पहुंची थी. वैन का गार्ड बैंक की तरफ जाने लगा. इसी दौरान दो लोग गाड़ी से कैश का बॉक्स लेकर फरार होते दिखाई दिए. उन्हें भागते देख लोगों ने शोर मचाया.
जिसके बाद गार्ड ने बाइक पर भाग रहे दो लोगों का पीछा भी किया लेकिन दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. गार्ड इंदर के मुताबिक बॉक्स में और करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपये की रकम थी, जो 500 और 1000 के नोट थे.
गार्ड ने बताया कि वे लोग विभुतिखंड शाखा से निकलने के बाद महानगर शाखा पहुंचे थे. घटना के बाद लखनऊ पुलिस भी हरकत में आ गई और वाहनों की चेकिंग की गई लेकिन पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. पुलिस बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है.