सीबीआई ने सेंट्रल काउंसिल ऑफ होम्योपैथ के अध्यक्ष रामजी सिंह को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने इस मामले में रामजी सिंह के एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है.
सीबीआई ने दिल्ली में शनिवार को सेंट्रल काउंसिल ऑफ होम्योपैथ के अध्यक्ष रामजी सिंह को गिरफ्तार किया है. रामजी सिंह पर होम्योपैथी अस्पताल के लिए मन-मुताबिक रिपोर्ट देने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है. रामजी सिंह ने रिपोर्ट देने के एवज में 20 लाख रुपये की मांग की थी.
इसी कड़ी में शनिवार को सीबीआई ने रामजी सिंह और हरिशंकर नामक उनके एक सहयोगी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह अस्पताल गुजरात के राजकोट स्थित एक ट्रस्ट द्वारा बनाया जाना था. फिलहाल सीबीआई मामले में आगे कार्रवाई कर रही है.