सीबीआई की टीम ने आंध्र विश्वविद्यालय में स्थित सबपोस्ट ऑफिस के एक अधिकारी और कैशियर को अवैध रूप से पुराने नोट बदलने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने इस संबंध में उनके खिलाफ शिकायत मिलने पर पहले ही मामला दर्ज कर लिया था.
विशाखापट्टनम के आंध्र विश्वविद्यालय में एक सबपोस्ट ऑफिस है. सीबीआई को शिकायत मिली थी कि इस पोस्ट ऑफिस में अवैध रूप से पुराने नोट बदले जा रहे हैं. इस काम में पोस्ट ऑफिस के शीर्ष अधिकारी भी शामिल हैं.
सूचना के आधार पर सीबीआई ने मामले की तस्दीक की. जिसमें पता चला कि पोस्ट ऑफिस की सबपोस्ट मास्टर ललिता कश्मीर और कैशियर एस. सैमुअल जॉन ने अपने दोस्तों और परिचितों के साथ एक साजिश तहत पुराने नोटों को बदलने का काम किया है. उन्होंने 21 लाख रुपये से ज्यादा की रकम को अनधिकृत तरीके से बदल डाला.
इसके बाद सीबीआई की टीम ने दोनों आरोपियों और उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. सीबीआई ने यू/एस 120बीआर/डब्ल्यू 406, 409, 420, 477-ए पीसीए और भारतीय दंड संहिता की धारा 13 (2) आर/डब्ल्यू 13(1)(डी) के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
सीबीआई ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अब उनके आवासों पर भी छानबीन की जा रही है. सीबीआई दोनों से पूछताछ भी कर रही है. मामले की जांच पड़ताल जारी है.