scorecardresearch
 

शीना मर्डर केस: CBI ने मांगी आरोपियों से पूछताछ की इजाजत

शीना मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय की न्यायिक हिरासत 17 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही स्पेशल कोर्ट से सीबीआई ने सभी आरोपियों से जेल में पूछताछ करने की इजाजत मांगी है.

Advertisement
X
आरोपियों की न्यायिक हिरासत 17 दिसंबर तक बढ़ी
आरोपियों की न्यायिक हिरासत 17 दिसंबर तक बढ़ी

शीना मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय की न्यायिक हिरासत 17 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही स्पेशल कोर्ट से सीबीआई ने सभी आरोपियों से जेल में पूछताछ करने की इजाजत मांगी है.

सीबीआई की विशेष अभियोजक कविता पाटिल ने कोर्ट से कहा कि हम आरोपियों से जेल में तीन हफ्ते तक पूछताछ की इजाजत चाहते हैं. विशेष न्यायाधीश एचएस महाजन द्वारा सीबीआई की इस याचिका पर सोमवार को विचार करने की संभावना है.

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, उन्हें तीनों आरोपियों के बीच स्काइप से हुई बातचीत को लेकर फारेंसिक लैबोरेट्री की रिपोर्ट मिल गई है. इस मामले में सभी आरोपियों का एक-दूसरे से सामना कराना है. इस बीच, इंद्राणी के वकील ने अदालत के सामने दर्ज गवाहों के बयान मांगे हैं.

Advertisement
Advertisement