केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी एम कृष्णास्वामी के परिसरों पर छापे मारे हैं. एजेंसी ने दावा किया कि उन्होंने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक छह करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की है.
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि कृष्णास्वामी और आठ अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के लिए केस दर्ज किया गया है. कृष्णास्वामी वर्ष 1988 बैच के आयकर आयुक्त रैंक के अधिकारी हैं. वह फिलहाल चेन्नई में बंदोबस्त आयोग में निदेशक पद पर तैनात हैं.
सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि अन्य आरोपियों ने यह अपराध करने के लिए उन्हें उकसाया था. यह भी आरोप है कि उन्होंने चेन्नई और पलानी के पास अपने पैतृक गांव सहित तमिलनाडु के कई अन्य स्थानों पर अपने नजदीकी परिजनों और बेनामी धारकों के नाम पर बहुत संपत्ति अर्जित की है.
कृष्णास्वामी ने बेनामी संपत्तियों में निवेश किया और नाम बदलकर फिल्म कारोबार में पैसा निवेश किया है. उनके पास 6.1 करोड़ रुपये की संपत्ति होने का दावा किया जा रहा है. सीबीआई ने तमिलनाडु के चेन्नई, पलानी सहित करीब 14 जगहों पर छापेमारी की है.