scorecardresearch
 

बदायूं गैंगरेप: CBI के क्लोजर रिपोर्ट पर 18 सितंबर को फैसला

यूपी के बदायूं में पिछले साल दो चचेरी बहनों से गैंगरेप और हत्या के मामले को बंद करने संबंधी सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ कोर्ट में बहस पूरी हो गई है. इस मामले पर फैसला आगामी 18 सितंबर को सुनाया जाएगा.

Advertisement
X
बदायूं में पिछले साल दो चचेरी बहनों के साथ हुआ था गैंगरेप.
बदायूं में पिछले साल दो चचेरी बहनों के साथ हुआ था गैंगरेप.

यूपी के बदायूं में पिछले साल दो चचेरी बहनों से गैंगरेप और हत्या के मामले को बंद करने संबंधी सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ कोर्ट में बहस पूरी हो गई है. इस मामले पर फैसला आगामी 18 सितंबर को सुनाया जाएगा.

वादी पक्ष के वकील ज्ञान सिंह शाक्य ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच अंतिम बहस पूरी हो गयी. विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को खारिज करने की याचिका पर फैसला सुनाने की तारीख 18 सितम्बर नियत की है.

बताते चलें कि 21 अगस्त को सीबीआई ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए पीड़ित पक्ष को मामले से संबंधित गवाहों के बयान, मेडिकल रिपोर्ट, नजरी नक्शा और अन्य सभी दस्तावेजों की प्रति सौंप दी थी. पीड़ित पक्ष इन दस्तावेजों की प्रति की मांग कर रहा था.

उस समय सीबीआई ने यह कहते हुए दस्तावेज देने से मना कर दिया था कि उसकी क्लोजर रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में पीड़ित पक्ष भी गुनहगार है. स्थानीय पाक्सो कोर्ट ने यह अर्जी को खारिज कर दिया था. इसके बाद हाईकोर्ट ने दस्तावेज सौंपने के आदेश दिए थे.

Advertisement
Advertisement