scorecardresearch
 

सीबीआई ने चेन्नई हवाई अड्डे पर की तलाशी

चेन्नई एयरपोर्ट पर सीबीआई की एक टीम ने एक तलाशी अभियान चलाया. सीबीआई ने वहां एक विशेष क्षेत्र की तलाशी ली.

Advertisement
X
सीबीआई की टीम ने एयरपोर्ट के विशेष क्षेत्र में तलाशी ली
सीबीआई की टीम ने एयरपोर्ट के विशेष क्षेत्र में तलाशी ली

Advertisement

सीबीआई की एक टीम ने अचानक चेन्नई एयरपोर्ट पर जाकर तलाशी ली. बताया जा रहा है कि मामला सोने के तस्करों से जुड़ा है.

चेन्नई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की टीम अचनाक एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय आगमन वाले क्षेत्र में पहुंची और पूरे परिसर की तलाशी ली. टीम के पास तलाशी से संबंधित उपकरण भी थे.

पुलिस अधिकारी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी लेकिन इतना बताया कि सीबीआई का यह सर्च ऑपरेशन सोने की तस्करी करने वाले किसी मामले में था. जिसमें सोने को जब्त किए जाने संबंधी अनियमितताओं का खुलासा हुआ था.

सीबीआई के अधिकारियों ने इस बारे में कोई खास जानकारी साझा नहीं की. उनकी टीम तड़के एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय आगमन वाले क्षेत्र में तलाशी लेकर वापस चली गई थी.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement