हिमाचल प्रदेश के शिमला के कोटखाई में हुए गुड़िया रेप-मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक, 4 जुलाई 2017 को गुड़िया की रेप के बाद हत्या करने के अगले दिन आरोपी अनिल कुमार उर्फ नीलू ने दो और महिलाओं से रेप की कोशिश की थी. हालांकि, इन दोनों मामलों में पुलिस से शिकायत नहीं की गई थी.
सीबीआई ने कोर्ट में आरोपी के खिलाफ 35 पेजों की चार्जशीट दायर की है. चार्जशीट में आरोपी के खिलाफ दोष साबित करने के लिए 60 गवाह बनाए गए हैं. सीबीआई की ओर से अकेले अनिल कुमार के खिलाफ चार्जशीट पेश किए जाने से यह भी साफ हो गया कि आरोपी ने वारदात को अकेले ही अंजाम दिया है. अन्य के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं.
इस केस में एसआईटी ने आशीष चौहान, राजेंद्र सिंह, सुभाष, लोकजन, दीपक और सूरज सिंह को अरेस्ट किया था. सूरज की मौत पिछले साल 18 जुलाई की रात को पुलिस कस्टडी में हुई थी. जांच में सीबीआई को इनके खिलाफ संलिप्तता के कोई सुबूत नहीं मिले हैं. सीबीआई ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि इन सभी को केस से डिस्चार्ज किया जाए.
बताते चलें कि 8 मई को गुड़िया रेप और मर्डर केस में सीबीआई ने हाई कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश किया था.कोर्ट इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं था. कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया था कि इस दिन फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट पेश की जाए. इसके बाद कल यानी 29 मई को सीबीआई ने कोर्ट में 35 पेज की चार्जशीट पेश की है, जिसमें कई खुलासे हुए हैं.
सीबीआई ने 25 साल के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था, जो जंगलों में पेड़ काटने का काम करता है. आरोपी की पहचान अनिल उर्फ नीलू के रूप में की गई थी. अनिल उर्फ नीलू मूलतः मंडी जिला के बरोट का रहने वाला है. शिमला में पेड़ काटने का काम करता था. सीबीआई उसको लेकर शिमला के कोटखाई जंगल में लेकर गई थी.
यहां पर 7 जुलाई 2017 को 16 साल की स्कूली छात्रा गुड़िया का शव बरामद हुआ था. सीबीआई ने कुछ ऐसे भी लोगों से पूछताछ की थी जिनको शिमला पुलिस ने नजरअंदाज किया था. सीबीआई ने जब एक पेड़ काटने वाले मजदूर से पूछताछ की, तो उसने अनिल का नाम उगल दिया. इसके बाद सीबीआई ने अनिल को अपने हिरासत में ले लिया.
सीबीआई ने शिमला पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों को मुजरिम नहीं माना था और अपनी जांच नए सिरे से शुरू की थी. इसके बाद 8 अगस्त 2017 को हिमाचल पुलिस के आईजी समेत आठ पुलिस वालों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस पर 18 अगस्त की रात एक आरोपी सूरज को हिरासत में ले कर पीट-पीटकर मारने का आरोप है.