दिल्ली के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पहली क्लास के छात्र दिव्यांश की मौत की सीबीआई जांच होगी. दिल्ली सरकार ने इसकी सिफारिश कर दी है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उम्मीद जताई कि मामले की निष्पक्ष जांच हो पाएगी.
CBI probe ordered in #RyanSchoolDeath case. Hope for fair and speedy #JusticeForDivyansh
— Education Minister (@Minister_Edu) February 8, 2016
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सिफारिश
दिव्यांश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार को ही आई. दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि रिपोर्ट की पड़ताल की जा रही है. रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि बच्चे के साथ यौन शोषण जैसी घटना नहीं हुई.
उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में मौत का कारण डूबना और फेफड़ों में पानी भरना बताया गया है. अब तक की जांच और रिपोर्ट पर गौर करने पर कई संदेह सामने आ रहे हैं, जिन पर लगातार जांच की जा रही है.
पुलिस का दावा- सही दिशा में जा रही है जांच
बीएस बस्सी ने कहा कि मामले की तहकीकात में तेजी बरती जा रही है. डीसीपी (साउथ) पूरे मामले को देख रहे हैं. जांच अब तक सही दिशा में जा रही है. उन्होंने कहा, 'हमने बच्चे के पिता को इस बात भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा और उन्हें सारी जानकारी दे दी जाएगी.'
बता दें कि दिव्यांश के पिता ने बच्चे के यौन शोषण का भी शक जाहिर किया था.