क्रिकेट और सट्टे के काले खेल का पर्दाफाश करने के लिए सीबीआई ने एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पूर्व ज्वॉइंट डायरेक्टर जेपी सिंह पर रिश्वत के मामले में जांच शुरू कर दी है. सीबीआई ने ईडी के पूर्व ज्वॉइंट डायरेक्टर पर रिश्वत लेने के एक मामले में शनिवार को दिल्ली और मुंबई के कई इलाकों में छापा मारा. फिलहाल सीबीआई मामले की तफ्तीश में जुटी है.
ईडी के पूर्व ज्वॉइंट डायरेक्टर जेपी सिंह पर साल 2015 में बुकी से रिश्वत की काली कमाई लेने का आरोप लगा था. उस समय डायरेक्टर जेपी सिंह अहमदाबाद में पोस्टेड थे. ईडी ने खुद डायरेक्टर जेपी सिंह के खिलाफ इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी. इसी मामले में सीबीआई ने शनिवार को दिल्ली और मुंबई के कई बड़े बुकी के ठिकानों पर छापेमारी की.
बता दें कि सीबीआई ने मुंबई में विवेक अग्रवाल और सोनू जालान जैसे बड़े बुकी के ठिकानों पर छापा मारा था. जानकारी के मुताबिक, विवेक अग्रवाल और सोनू जालान आईपीएल में सट्टे के अवैध धंधे से जुड़े हुए लोग है. वहीं सीबीआई ने दिल्ली में दुबई निवासी एक बुकी के ठिकाने पर भी छापा मारा. इस मामले में फिलहाल सीबीआई की जांच जारी है.