scorecardresearch
 

यौन शोषण केस: स्वयंभू बाबा के खिलाफ CBI ने दर्ज किए 3 केस

स्वयंभू बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के रोहिणी स्थित आश्रम में महिलाओं और लड़कियों को बंधक बनाकर रखने के मामले में सीबीआई ने तीन मामले दर्ज किए हैं. दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर कार्यवाही करते हुए एजेंसी ने इन मामलों की जांच के लिए अधीक्षक स्तर के एक अधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम गठित की है.

Advertisement
X
स्वयंभू बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित
स्वयंभू बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित

Advertisement

स्वयंभू बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के रोहिणी स्थित आश्रम में महिलाओं और लड़कियों को बंधक बनाकर रखने के मामले में सीबीआई ने तीन मामले दर्ज किए हैं. दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर कार्यवाही करते हुए एजेंसी ने इन मामलों की जांच के लिए अधीक्षक स्तर के एक अधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम गठित की है.

दिल्ली पुलिस द्वारा रोहिणी में विजय विहार थाने में दर्ज की गईं तीन प्राथमिकियों से संबंधित जांच सीबीआई ने प्रक्रिया के अनुसार दोबारा मामले दर्ज कर अपने हाथों में ले ली है. रेप और डराने-धमकाने संबंधी दो मामले बाबा के खिलाफ हैं. एक मामला उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति के कार्य में डालने को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ है.

दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति बीते 19 दिसंबर को आश्रम पहुंची थी. न्यायालय ने 20 दिसंबर को सीबीआई को निर्देश दिया था कि वह आश्रम में महिलाओं और लड़कियों को बंधक बनाकर रखे जाने के मामले में जांच करे. आश्रम में लड़कियों को तारबंदी से घिरे किले में दरवाजों के पीछे जानवरों जैसी स्थिति में रखे जाने की शिकायत थी.

Advertisement

इस आश्रम से आजाद कराई गईं पीड़िताओं के अनुसार बाबा हमेशा महिला शिष्यों के बीच ही रहना पसंद करता था. वह गोपियां बनाने के लिए लड़कियों को संबंध बनाने के लिए आकर्षित करता था. हाईकोर्ट के निर्देश पर आश्रम की जांच करने पहुंची महिला आयोग और पुलिस की टीम को कुछ वीडियो मिले, जिससे बाबा की काली करतूतों का खुलासा हुआ है.

वीडियो में सामने आया कि वीरेंद्र खुद को कृष्ण बताता और गोपियां बनाने के लिए अनुयायी लड़कियों को संबंध बनाने के लिए आकर्षित करता था. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने बताया कि महिलाओं को नशे के दवा दी जाती थीं. चार मंजिला आश्रम के अंदर बोर्ड पर लिखा था, 'आपसे कोई पूछे कैसे हो तो बताना-ठीक हैं और खुश हैं.'

Advertisement
Advertisement