उत्तर प्रदेश में अपराधी किस कदर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहै हैं, इसका ताजा नमूना शामली जिले में देखने को मिला. जहां एक कॉलेज में खुले आम बदमाशों ने एक्जाम दे रहे छात्र पर हमला कर दिया. हमलावर बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं.
शामली के आरसी कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में वार्षिक परिक्षा चल रही थी. छात्र क्लासरूम में शांति से इम्तिहान का पर्चा लिख रहे थे. थोड़ी देर में ही इस क्लास रूम में बाहर से कुछ लोग घुस आए और उन्होंने वहां एक छात्र को निशाना बनाकर उपद्रव और मार-पीट शुरू कर दी.
इस वारदात की तस्वीरें वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. फुटेज में दिख रहा है कि सभी छात्र खामोशी से इम्तिहान दे ही रहे थे कि अचानक चार-पांच हथियार बंद बदमाश सीधे क्लासरूम में दाखिल हो गए. और इससे पहले कि क्लास रूम में मौजूद स्टॉफ कुछ समझता उन्होंने एक छात्र पर हमला कर दिया.
दरअसल बदमाशों का निशाना बने छात्र का नाम विशाल चौधरी है. जिसे मारने के लिए बदमाश सरेआम कॉलेज के एग्जाम रूम में घुस आए. और बदमाशों ने बीकॉम का पेपर दे रहे विशाल चौधरी को क्लास रूम में ही पीटना शुरु कर दिया. इस हमले से क्लास रूम में भगदड़ मच गई.
बदमाश यहीं पर नहीं रुके. वे विशाल को जबरन क्लास रूम से बाहर खींचकर ले गए हालांकि कॉलेज स्टॉफ और छात्रों की फुर्ती की वजह से विशाल बदमाशों के चंगुल से बच निकला. कॉलेज प्रशासन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक हमलावर भाग निकले.
पीड़ित छात्र विशाल को सिर पर चोटे आने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया. पीड़ित छात्र विशाल ने आकाश, अजय और हिमांशु समेत तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. डीएसपी निशांत शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है.