उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना में एक स्कूल में घुसकर छात्रों की पिटाई किए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है. आरोप है कि एक दबंग युवक ने 30 से ज्यादा लोगों के साथ स्कूल पर धावा बोल दिया. छात्रों की लाठियों और बेल्टों से पिटाई की गई. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद है. आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में रोष है.
कैराना के सेन्ट आर सी स्कूल में नववर्ष की पार्टी में छात्रों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया. स्कूल प्रबंधक ने छात्रों को समझा कर घर भेज दिया. लेकिन इसके बाद एक समुदाय के 30 से ज्यादा लोगों ने स्कूल पर धावा बोल दिया. आरोप है कि बेल्ट और डंडो से लैस इन लोगों ने छात्रों की जमकर पिटाई कर दी. इस हमले में एक दर्जन छात्र घायल हो गए.
स्कूल प्रबंधक की ओर से कैराना थाने में तहरीर दिए जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस पर रोष जताने के लिए छात्रों के परिजनों ने मंगलवार को स्कूल और थाने के बाहर प्रदर्शन किया. मामला दो समुदायों से जुड़ा है. तीन दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज नहीं निकाली है. समझौते का दबाव भी बनाया जा रहा है.