छत्तीसगढ़ के भिलाई में बीएसपी की यूनिवर्सल रेल मिल में सीबीआई की टीम ने छापा मारा है. सीबीआई को शिकायत मिली थी कि मिल में HSCL के जारी सिविल वर्क में भारी अनियमिताएं हुई हैं. सीबीआई टीम ने इसकी जांच शुरू की तो उन्हें प्रारंभिक दौर में ही भारी गड़बड़ी मिली है.
बीएसपी के विस्तार परियोजना के तहत करीब 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से यूआरएम का कार्य लगभग पूरा होने को है. इस प्रोजेक्ट में करीब 400 करोड़ रुपये का सिविल वर्क किया जा रहा है. सीबीआई मुख्यालय दिल्ली में यूआरएम के सिविल वर्क में भारी गड़बड़ी की शिकायत की गई थी.
इसके बाद सीबीआई की भिलाई टीम विजिलेंस विंग के साथ यूआरएम पहुंची. यहां सिविल वर्क में उपयोग किये गए मटेरियल के सैंपल जांच के लिए लिया. सिविल वर्क के लिए जारी टेंडर की कॉपी सहित अन्य दस्तावेज भी खंगाले. सीबीआई टीम के आला अफसरों ने भारी अनियमितता की पुष्टि की है.
इस संबंध में जानकारी के लिए सीबीआई भिलाई ब्रांच के एसपी तन्मय बेहरा के मोबाइल पर कॉल किया गया, लेकिन संपर्क नही हो पाया. बीएसपी जनसंपर्क विभाग के डीजीएम विजय मैराल ने बताया कि उन्हें सयंत्र में सीबीआई जांच की जानकारी नहीं है. फिलहाल सीबीआई की टीम प्लांट के भीतर है.