भारत में तबाही फैलाने के मकसद से पांच पाकिस्तानी आतंकी घुस आए हैं. ऐसे में केंद्र ने सभी राज्यों से कहा है कि वे आतंकवादियों और अराजक तत्वों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतें. ऐसे तत्व आगामी त्योहारों के दौरान शांति में खलल डालने और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं.
खुफिया एजेंसियों से मिली घुसपैठ की सूचना के आधार पर गृह मंत्रालय ने देशभर में हाई अलर्ट जारी किया है. सभी राज्यों से बाजारों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और धार्मिक स्थलों में अतिरिक्त पुलिस तैनात करने के लिए कहा है. ताकी आतंकी हमले के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके.
गृह मंत्रालय ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलूरू और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों के पुलिस प्रमुखों से कहा है कि वे मंगलवाा से शुरू हो रहे नवरात्र, दुर्गा पूजा, दशहरा और मोहर्रम के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरतें. भीड़भाड़ वाली जगहों पर अधिक पुलिस बल तैनात करें.
राज्यों से यह भी कहा गया है कि वे त्योहारों के दौरान भड़काऊ नारेबाजी, गैर-पारंपरिक मार्गों से जुलूस निकाले जाने, जबरन चंदा लेने और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को लेकर भी सतर्क रहें, जिससे अक्सर सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो जाता है. ऐसी घटनाएं देश में द्वेष फैलाने का काम करती हैं.