छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में पुलिस बल के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. जबकि इस घटना में एसटीएफ का एक जवान भी घायल हो गया. इस दौरान मारे गए नक्सली के साथी मौके का लाभ उठाकर भाग निकले. पुलिस ने मौके से एक एसएलआर राइफल भी बरामद की है.
बस्तर जिले के पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के ककनार थाना क्षेत्र में डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है. इस घटना में पुलिस जवान भी घायल हुआ है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस टीम को रवाना किया गया था. दल जब ककनार क्षेत्र में रानीडोंगरी और रकासमेटटा गांव के जंगल में था, तब नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से गोलीबारी के दौरान एसटीएफ जवान मनीष झा घायल हो गए.
कुछ देर बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. अधिकारियों ने बताया कि जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक नक्सली का शव और एक एसएलआर रायफल बरामद की गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए अतिरिक्त पुलिस दल को रवाना कर दिया गया. पुलिस दल ने घायल जवान को बाहर निकाल लिया है. उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों की खोज की जा रही है.