छत्तीसगढ़ के भिलाई में दो नाबालिग भाईयों के बीच कपड़े पहनने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों भाई भिड़ गए. छोटे भाई के नाक से हलका खून आ गया और वह बेहोश होकर गिर गया. यह देखकर बड़ा भाई सहम गया और घर से भागकर रेलवे लाइन पर पहुंचा. जहां उसने एक तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली.
मामला भिलाई की उतई टॉउनशिप का है. जहां रहने वाले 16 वर्षीय अमित कुमार यादव के नए कपड़े छोटे भाई 14 वर्षीय टिकेश्वर यादव ने पहन लिए. अमित जब उसे अपने कपड़े पहने देखा तो दोनों के बीच कहासुनी होने लगी और फिर मारपीट हो गई. अमित ने अपने छोटे भाई की खूब पिटाई की. जिससे वह बेहोश हो गया.
बड़े भाई अमित को लगा कि वह मर गया है. छोटे भाई को मरा समझकर उसे बहुत पछतावा हुआ. वह रात में ही घर से निकलकर मड़ौदा दल्लीराजहरा रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा और जेत रफ्तार से आ रही एक ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी.
बताया जाता है कि जिस वक्त दोनों भाइयो के बीच मारपीट हुई, उस वक्त घर में कोई तीसरा सदस्य मौजूद नहीं था. उतई टॉउनशिप में पुनाराम यादव अपनी पत्नी और तीन बच्चो के साथ रहते हैं. घटना के वक्त वे अपनी पत्नी और बेटी के साथ मार्केट गए हुए थे. इस दौरान दोनों भाई घर में अकेले थे.
जानकारी के मुताबिक मृतक अमित दसवीं कक्षा का विद्यार्थी था. जबकि टिकेश्वर 9वीं कक्षा में पढ़ता है. फिलहाल, अस्पताल में टिकेश्वर का इलाज चल रहा है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर इस मामले की तफ्तीश कर रही है.