छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात नक्सली कमांडर को मार गिराया. पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर नक्सली कमांडर को पकड़ने की योजना बनाई थी.
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि नक्सलियों की प्लाटून नंबर 13 का सेक्शन कमांडर पोडिया केशपुर साप्ताहिक बाजार में अपने साथियों के साथ आया है.
जानकारी मिलते ही पुलिस टीम केशपुर की तरफ रवाना हो गई. जब पुलिस टीम बाजार में पहुंची तब पोडिया को इसकी भनक लग गई. और नक्सलियों के एक दल ने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरु कर दी. बाद में पुलिस के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी.
दोनो तरफ से कई राउंड गोलियां चली. इसके बाद केशपुर गांव के जंगल में पुलिस टीम ने मुठभेड़ में नक्सली कमांडर पोड़िया को मार गिराया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से हुई गोलीबारी के बाद वहां मौजूद अन्य नक्सली भागने में कामयाब हो गए.
पुलिस ने नक्सली कमांडर पोडिया का शव घटनास्थल से बरामद कर लिया. पुलिस ने शव के करीब से एक 303 रायफल, नौ कारतूस, 315 बोर रिवाल्वर और छह कारतूस भी बरामद किए.
पुलिस अधीक्षक कश्यप ने बताया कि पोडिया लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय था और वह कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है.
गौरतलब है कि राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई कर पिछले एक माह के दौरान 15 नक्सलियों को मार गिराया है.
इनपुट- भाषा