scorecardresearch
 

पुलिस हिरासत से फरार यश ग्रुप के निदेशक ने दुर्ग सेंट्रल जेल में किया सरेंडर

भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन से बीते बुधवार पुलिस हिरासत से फरार हुए यश ग्रुप चिटफंड कंपनी के निदेशक अमित श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ की दुर्ग सेंट्रल जेल में जाकर सरेंडर कर दिया. उन्हें देखकर जेल के अधिकारी और कर्मचारी हैरान रह गए. जेल से सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने वहां जाकर श्रीवास्तव को हिरासत में ले लिया.

Advertisement
X
अब पुलिस आरोपी अमित श्रीवास्तव से पूछताछ कर रही है
अब पुलिस आरोपी अमित श्रीवास्तव से पूछताछ कर रही है

Advertisement

भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन से बीते बुधवार पुलिस हिरासत से फरार हुए यश ग्रुप चिटफंड कंपनी के निदेशक अमित श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ की दुर्ग सेंट्रल जेल में जाकर सरेंडर कर दिया. उन्हें देखकर जेल के अधिकारी और कर्मचारी हैरान रह गए. जेल से सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने वहां जाकर श्रीवास्तव को हिरासत में ले लिया.

करोड़ों रुपये की ठगी करने के मामले में आरोपी अमित श्रीवास्तव शनिवार को दुर्ग सेंट्रल जेल पहुंच गए. वो सीधे जेलर के कक्ष में दाखिल हुए. उनके इस तरह से जेल में आने से जेलर और कर्मचारी हैरत में पड़ गए. फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी गई.

पुलिस फौरन जेल पहुंची और आरोपी अमित श्रीवास्तव को हिरासत में ले लिया. सरेंडर के वक्त अमित श्रीवास्तव ने जेल अफसरों के सामने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि उसे पुलिस के हवाले ना किया जाए. पुलिसकर्मी उसे बहुत पीटेंगे. हालांकि पुलिसकर्मी उसे जेल परिसर से हिरासत में लेकर चले गए.

Advertisement

पूछताछ में उसने बताया कि वह भोपाल से पुलिसकर्मियों को चकमा देने के बाद विदिशा, सागर और छतरपुर गया था. जहां उसके अधीनस्थ कर्मी और वफादार साथी रहते हैं. उनसे मिलकर उसने जेल से छूटने की पूरी व्यवस्था की. उसके मुताबिक दुर्ग सेंट्रल जेल में उसकी किसी से मुलाकात नहीं कराई जा रही थी.

इस वजह से न तो उसे जमानत मिल पा रही थी और ना ही अदालती कार्रवाई के ज़रुरी दस्तावेज वो संलग्न कर पा रहा था. इसलिए उसे पुलिस हिरासत से भागना पड़ा. पुलिस के मुताबिक अमित श्रीवास्तव पूरे चार दिनों तक फरार रहा. इस दौरान वह कहां रहा? किससे मिला? पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.

बताते चलें कि छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में लोगों को करोड़ों का चूना लगाने वाली चिटफंड कंपनी यश इन्वेस्टमेंट ग्रुप का निदेशक अमित श्रीवास्तव 4 दिन पहले हबीबगंज रेलवे स्टेशन से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया था. उसे छत्तीसगढ़ पुलिस के आधा दर्जन जवान पेशी के लिए भोपाल लेकर गए थे. तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड में सैंकड़ों लोगों को ठगने वाली कुख्यात चिटफंड कंपनी यश इन्वेस्टमेंट ग्रुप का डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव पुलिस हिरासत में था. पुलिस बुधवार की दोपहर उसे भोपाल कोर्ट में पेशी के बाद वापस दुर्ग लाने के लिए भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर लाई थी.

Advertisement

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कोहरे की वजह से अपने निर्धारित समय से काफी लेट चल रही थी. लिहाजा पुलिसकर्मी अमित श्रीवास्तव को अपनी हिरासत में लेकर वेटिंग रूम में आराम फरमाने लगे. इसी दौरान मौका पाकर अमित श्रीवास्तव ने हथकड़ी खोली और वहां से चंपत हो गया.

Advertisement
Advertisement