छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली समेत चार नक्सलियों
को गिरफ्तार कर लिया है. ये चारों पिछले माह एक माइन में लगे वाहनों को आग
लगाने की घटना में शामिल थे.
कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल और जिला बल के संयुक्त दल ने जिले के कतरुकुरूषबोडी, कड़मे और लोहारी गांव में कार्रवाई कर चार नक्सलियों रमेश वट्टी, फगनूराम मण्डावी, पंचलाल उसेण्डी और सुमित्रा दरे को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई बीएसएफ और जिला बल के संयुक्त दल ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत की.
गश्त के दौरान सुरक्षा बल को जानकारी मिली थी कि पिछले महीने की 30 तारीख को चारगांव मेटाबोदली माइंस में लगे वाहनों को आग लगाने वाले नक्सली लोहारी गांव में छिपे हैं. पुलिस और सीमा सुरक्षा बल ने वहां छापा मारकर रमेश वट्टी, फगनूराम मण्डावी, पंचलाल उसेण्डी और नक्सली सप्लाई टीम के सदस्य सुमित्रा कतरुकुरूषबोडी, कड़मे को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने नक्सलियों के कब्जे से आगजनी की घटना में प्रयुक्त सामान, कुल्हाड़ी और नक्सली बैनर पोस्टर आदि भी जब्त किये हैं. पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.
इनपुट- भाषा