scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ः नक्सलियों ने की पूर्व सरपंच की हत्या

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों एक पूर्व सरपंच की हत्या कर दी. इस हत्या को एक धारदार हथियार से अंजाम दिया गया है. पहले नक्सली पूर्व सरपंच को अगवा करके साथ ले गए और फिर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

Advertisement

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों एक पूर्व सरपंच की हत्या कर दी. इस हत्या को एक धारदार हथियार से अंजाम दिया गया है. पहले नक्सली पूर्व सरपंच को अगवा करके साथ ले गए और फिर उसकी हत्या कर दी.

सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के तोकनपल्ली गांव के जंगल में नक्सलियों ने 55 वर्षीय पूर्व सरपंच माडवी दुला की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

पुलिस के मुताबिक नक्सली शुक्रवार को पूर्व सरपंच दुला के गांव बुरकापाल पहुंचे थे. पहले वे पूर्व सरपंच को बंधक बनाकर अपने साथ जंगल की ओर ले गए. और फिर वहां उसकी हत्या कर दी.

शव मिलने के बाद शनिवार को पूर्व सरपंच दुला के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस स्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक नक्सलियों को शक था कि पूर्व सरपंच दुला पुलिस का मुखबीर था. इसी के चलते उन्होंने दुला की हत्या कर दी. अब पुलिस घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज कर रही है.

Advertisement
Advertisement