scorecardresearch
 

रायपुरः फाइव स्टार होटल के मालिक के बंगले में नौकरानी का मर्डर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक बंगले में नौकरानी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. बंगला एक फाइव स्टार होटल के मालिक का है. 35 वर्षीय नौकरानी के सिर और गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या की गई. वारदात के बाद से ही बंगले का एक सुरक्षा गार्ड फरार है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक बंगले में नौकरानी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. बंगला एक फाइव स्टार होटल के मालिक का है. 35 वर्षीय नौकरानी के सिर और गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या की गई. वारदात के बाद से ही बंगले का एक सुरक्षा गार्ड फरार है.

रायपुर के एक पांच सितारा होटल के मालिक जगजीत सिंह खनूजा के बंगले में पूजा घर के पीछे घर की नौकरानी सजनी निषाद की खून से सनी लाश बरामद हुई तो हड़कंप मच गया. लाश पर कीड़े, मकोड़े और चींटियां लग चुकी थी. लाश के पास ही खून से सना एक टंगिया पड़ा था. मृतका के कपड़े अस्त व्यस्त थे.

पहले नजर में देखने से जाहिर हो रहा था कि उसके साथ अनहोनी हुई है. क्योंकि घर का पिछला हिस्सा वीरान था. यही वजह रही होगी कि किसी ने भी सजनी की चीख पुकार नहीं सुनी. हालांकि घटना के वक्त बंगले में आधा दर्जन कर्मचारी मौजूद थे. मगर हैरानी की बात है कि ना तो किसी ने हमला होते देखा और ना ही हमलावर.

Advertisement

पुलिस बंगले में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है. बंगले में तैनात एक अन्य सुरक्षा गार्ड ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या की ख़बर मिलने के करीब दो तीन घंटे पहले अपने साथी गार्ड साधेलाल दिवाकर को बंगले से बाहर जाते हुए देखा था. संदेही गार्ड साधेलाल दिवाकर मुंगेली जिले का रहने वाला है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. बताया जाता है कि सजनी के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं उसका पति फिशरी विभाग में काम करता है. फुंडहर निवासी सजनी निषाद पिछले ढाई साल से इस बंगले में काम कर रही थी. वह रोजाना सुबह 9 से 5 बजे तक वहां ड्यूटी करने के बाद घर जाती थी.

जबकि शक के घेरे में आया गार्ड साधेलाल 6 साल से बंगले में नौकरी कर रहा था. वह उसी परिसर में रहता था. प्राथमिक सबूतों को देखने के बाद पुलिस गार्ड को ही आरोपी मानकर चल रही है. होटल कारोबारी ने पुलिस को बताया कि वारदात के वक्त उनके बंगले में कोई नहीं था. परिवार के सभी सदस्य एक विवाह समारोह में हिस्सा लेने घर से बाहर गए हुए थे.

Advertisement
Advertisement