scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ः विदेशी बनकर दिया शादी का झांसा, महिला को लगाया 9 लाख चूना

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक महिला को वेबसाइट पर योग्य वर चुनना बड़ा भारी पड़ गया. खुद को एनआरआई बताकर एक शख्स ने उस महिला को 9 लाख रुपये का चूना लगा दिया. जब तक उसे ठगी का अहसास हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
X
रायपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
रायपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक महिला को वेबसाइट पर योग्य वर चुनना बड़ा भारी पड़ गया. खुद को एनआरआई बताकर एक शख्स ने उस महिला को 9 लाख रुपये का चूना लगा दिया. जब तक उसे ठगी का अहसास हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है.

रायपुर की रहने वाली 32 वर्षीया मोना (बदला हुआ नाम) को वर की तलाश थी. उसने एक मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर एक शख्स का प्रोफाइल देखा जो खुद को भारतीय मूल का जर्मनी नागरिक बता रहा था. उसका अंदाज इतना भावनात्मक था कि मोना उसके झांसे में आ गई. उसी वेबसाइट के जरिये दोनों के बीच नंबर शेयर हुए. बातें होने लगी और फिर प्रेम कहानी परवान चढ़ने लगी.

इसके बाद खुद को जर्मन नागिरक बताने वाले शिवेस्टर नामक उस शख्स ने मोना के साथ शादी का वादा लिया. शिवेस्टर ने भारत आकर मोना से शादी करने की इच्छा जताई. मोना उसकी बातों में आ गई और शादी के लिए राजी हो गई. उस चालाक शख्स शिवेस्टर ने शादी के बंदोबस्त, ज्वेलरी और कपड़े खरीदने के लिए मोना से करीब 9 लाख रूपये अपने अलग-अलग अकाउंटस् में डलवा लिए.

Advertisement

उसने मोना को भरोसा दिलाया कि वो जल्द भारत आ रहा है. मोना के मुताबिक शिवेस्टर कथित रूप से 8 जनवरी 2018 को दिल्ली एयरपोर्ट पंहुचा. उसने एयरपोर्ट से उसे फोन किया और कहा कि उसके पास सामान ज्यादा है. इसी वजह से एयरपोर्ट अधिकारियों ने उसे रोक लिया है. अधिकारी उससे अतिरिक्त लगेज चार्ज के रूप में 35 हजार रूपये मांग रहे हैं. लेकिन उसके पास इंडियन करेंसी नहीं है.

इसके बाद मोना ने शिवेस्टर के खाते में 35 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिए. इस दौरान मोना को यकीन दिलाने के लिए शिवेस्टर ने एयरपोर्ट की कथित इमिग्रेशन अधिकारी पूजा से भी बात कराई. पूजा ने भी अतिरिक्त लगेज होने की जानकारी उसे दी. इसी दौरान मोना ने शिवेस्टर को दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट की जानकारी भी दी.

सब कुछ सामान्य हो जाने के बाद मोना ने शिवेस्टर के रायपुर आने का इंतजार करने लगी. लगभग दो हफ्ते गुजर गए. लेकिन शिवेस्टर रायपुर नहीं आया. उसके सभी मोबाइल नंबर भी बंद होते चले गए. उसके बाद दूसरे नंबरों पर फोन करने पर मोना को अहसास हुआ कि वो ठगी का शिकार हो गई है.

तब जाकर उसने मामले की शिकायत रायपुर पुलिस के पास दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. आरोपी के साथ पूजा नामक कथित इमिग्रेशन अधिकारी का नाम भी एफआईआर में शामिल किया गया है.

Advertisement

हालांकि पुलिस को अंदेशा है कि ठग ने फर्जी इमिग्रेशन अधिकारी की हैसियत से अपने गिरोह की लड़की से बात कराई थी. फिलहाल पुलिस इस ठग के तमाम नंबरों और पते ठिकाने की जानकारी जुटाने में लगी है. पुलिस की एक टीम उसकी खोजबीन में जुटी है.

Advertisement
Advertisement