scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ः ITBP के साथ मुठभेड़ में 3 इनामी नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ राज्य में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत राजनांदगांव जिले में ITBP की 44वीं बटालियन ने तीन इनामी दुर्दांत नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों के पास से खतरनाक हथियार भी बरामद हुए हैं. यह ऑपरेशन बीती रात अंजाम दिया गया.

Advertisement
X
इस ऑपरेशन में आईटीबीपी के साथ पुलिस भी शामिल थी
इस ऑपरेशन में आईटीबीपी के साथ पुलिस भी शामिल थी

Advertisement

छत्तीसगढ़ राज्य में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत राजनांदगांव जिले में ITBP की 44वीं बटालियन ने तीन इनामी दुर्दांत नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों के पास से खतरनाक हथियार भी बरामद हुए हैं. यह ऑपरेशन बीती रात अंजाम दिया गया.

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में ITBP और पुलिस मिलकर ऑपरेशन प्रहार के तहत सर्च कर रही थी. इस दौरान सुरक्षा बल जब मानपुर क्षेत्र के कोपेनकड़का गांव स्थित जंगल में पहुंचे तो अचानक नक्सलियों ने पुलिस और ITBP के कमांडोज पर गोलीबारी शुरू कर दी.

इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने भी फायर खोल दिए. कुछ देर तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही. बाद में नक्सली वहां से दुम दबाकर भाग निकले. जब पुलिस और ITBP कमांडोज़ ने इस पूरे इलाके की तलाशी ली, तो वहां तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए. उनके पास से एक एके 47 रायफल, एक इंसास रायफल और एक एसएलआर राइफल भी बरामद हुई.

Advertisement

ITBP के अधिकारियों ने आजतक को बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान एरिया कमेटी सदस्य महेश, एरिया कमेटी सदस्य और पल्लेमाड़ी लोकल आर्गेनाइजेशन स्क्वॉड के कमांडर राकेश और इसी स्क्वाड के डिप्टी कमांडर रंजीत के रूप में हुई है. इन नक्सलियों के सिर पर क्रमश: पांच, पांच और तीन लाख रूपये का इनाम था. तीनों नक्सली बस्तर क्षेत्र के रहने वाले थे.

बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से गृह मंत्रालय को ऐसी खुफिया रिपोर्ट मिल रही थी कि नक्सली बस्तर इलाके से और दंडकारण्य जंगलों से शिफ्टिंग करके महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दूसरे इलाकों में ट्राई जंक्शन बना रहे हैं. करीब 25 से 30 नक्सली इस इलाके में सक्रिय होकर नई भर्ती करके युवाओं को गोरिल्ला ट्रेनिंग दे रहे हैं. इस खुफिया रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा बलों ने जब राजनांदगांव में यह ऑपरेशन किया.

Advertisement
Advertisement