scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ः मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को मार गिराया. यह कार्रवाई केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन और जिला पुलिस बल ने संयुक्त रूप से की.

Advertisement
X
इस मुठभेड़ में एक वांछित नक्सली पुलिस के हाथ से निकल गया
इस मुठभेड़ में एक वांछित नक्सली पुलिस के हाथ से निकल गया

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को मार गिराया. यह कार्रवाई केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन और जिला पुलिस बल ने संयुक्त रूप से की.

नकस्ल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एसआरपी कल्लूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादी कमांडर हिड़मा क्षेत्र के डुब्बाकोंटा गांव में एक शादी में शामिल होने आया हुआ है. सूचना के बाद पुलिस दल को वहां के लिए रवाना किया गया था.

पुलिस दल जब गांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की और कुछ देर तक मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. मुठभेड़ के बाद जब पुलिस ने खोजबीन की तब मौके से दो वर्दीधारी नक्सलियों के शव, एक भरमार बंदूक, इंसास रायफल का मैग्जीन और कुछ नक्सली साहित्य बरामद हुआ.

डीआईजी ने बताया कि अभी तक नक्सली कमांडर हिड़मा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. वह दरभा और ताड़मेटला की घटना में शामिल रहा है. दरभा की घटना में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल समेत 31 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं ताड़मेटला की घटना में 76 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement