झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में उपमुखिया समेत सात ग्रामीणों की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप पत्थलगड़ी समर्थकों पर लगा है. घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी की है. मृतकों में उपमुखिया जेम्स बूढ़ और अन्य छह शामिह हैं. इसके अलावा गांव के दो अन्य लोगों के गायब होने की भी सूचना है. एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि पुलिस सूचना के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है.
हत्या की यह घटना गुलीकेरा ग्राम पंचायत के बुरुगुलीकेरा गांव की है. एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि आरोपियों की तलाश में ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन अब तक एक भी शव बरामद नहीं हो सका है. हिंसा प्रभावित इलाके में पत्थलगड़ी समर्थक बैठक कर रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को बुरुगुलीकेरा गांव में पत्थलगड़ी समर्थकों ने एक बैठक की थी. इस दौरान कोई विवाद हो गया जिसमें पत्थलगड़ी समर्थकों ने उपमुखिया जेम्स बूढ़ और छह अन्य लोगों को पीटना शुरू कर दिया. समर्थकों पर जेम्स बूढ़ और अन्य लोगों को जंगल में उठा कर ले जाने का भी आरोप है. बाद में मंगलवार को पुलिस को जेम्स बूढ़ और छह अन्य लोगों के शव जंगल में फेंके जाने की सूचना मिली. यह इलाका अति नक्सल प्रभावित है, इसलिए पुलिस को देर से घटना की जानकारी मिली.
बता दें, जमीन के अधिकार की मांग को बुलंद करते हुए आदिवासियों ने बीते साल यह आंदोलन शुरू किया था. इसका असर इस बार के चुनाव पर भी काफी देखा गया. भारतीय जनता पार्टी इस आंदोलन को लेकर ज्यादा मुखर नहीं रही है, लिहाजा हाल में बीते विधानसभा चुनाव में उसकी कई सीटें घट गईं.