दिल्ली में दो बाइक सवार बदमाश चैन स्नैचिंग के इरादे से एक महिला से टकराते हैं. महिला से टकराने के बाद वह उसकी सोने की चेन तोड़ने में कामयाब भी हो जाते हैं लेकिन वह नहीं जानते थे कि उनका मुकाबला एक सीआईएसएफ कांस्टेबल के साथ हुआ है. आखिरकार बदमाशों ने बाइक छोड़कर वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझी.
मामला ईस्ट दिल्ली के साउथ गणेश नगर इलाके का है. गुरुवार रात तकरीबन 8 बजे सीआईएसएफ कांस्टेबल प्रेमलता कुमारी (26 वर्ष) गाजियाबाद जाने के लिए घर से निकली थी. कुछ दूर पहुंचते ही दो बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचते हैं और प्रेमलता को टक्कर मारकर गिरा देते हैं. प्रेमलता इससे पहले कि कुछ समझ पाती बदमाश उनके गले से सोने की चेन तोड़कर भागने लगते हैं.
हाथ और चेहरे पर चोट लगने के बावजूद प्रेमलता बदमाशों का विरोध करती है. बदमाश बाइक से उतरते हैं और उसके साथ हाथापाई करने लगते हैं. प्रेमलता भी बदमाशों का पूरा मुकाबला करती है. सरेराह एक महिला को बदमाशों से भिड़ता देखने के बावजूद किसी ने भी महिला की मदद के लिए बीच में जाने का साहस नहीं किया. इसी बीच प्रेमलता ने एक ईंट उठा ली और बाइक के पास जाकर खड़ी हो गई.
प्रेमलता के हाथों में ईंट देख बदमाशों ने वहां से भागना ही मुनासिब समझा. प्रेमलता ने फौरन 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बदमाशों की बाइक को जब्त कर लिया. डीसीपी (ईस्ट) ओमवीर सिंह का कहना है कि प्रेमलता की शिकायत पर मंडावली थाने में लूटपाट का केस दर्ज कर लिया गया है. डीसीपी सिंह ने बताया कि बाइक के रजिस्ट्रेशन की मदद से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.