राजधानी दिल्ली में बदमाश इतने बेखौफ हो चुके हैं कि दिनदहाड़े मोबाइल फोन और चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जरूरत पड़ने पर बदमाश लोगों को गोली मारने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला रोहिणी सेक्टर-3 का है. एक बुजुर्ग ने चेन छीनकर भाग रहे बदमाशों का बहादुरी से मुकाबला किया. बुजुर्ग को खुद पर भारी पड़ता देख बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह इलाके के रहने वाले रघुराम घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे. इसी दौरान दो स्कूटी सवार युवक वहां आए और रघुराम से चेन छीनकर भागने लगे. रघुराम डरने के बजाय दोनों बदमाशों का डटकर मुकाबला करने लगे. रघुराम को खुद पर भारी पड़ता देख एक बदमाश ने उनको गोली मार दी और वहां से फरार हो गए.
रघुराम को घायल हालत में जयपुर गोल्डन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. चेन स्नैचिंग की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी देखने पर जान पड़ता है कि बदमाशों ने घटना को अंजाम देने से पहले इलाके की रेकी भी की थी. बहरहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.
बताते चलें कि हाल ही के दिनों में रोहिणी इलाके में स्नैचिंग , लूटपाट, चोरी जैसी संगीन वारदातें काफी बढ़ गई हैं. इलाके के लोग जहां एक ओर इन वारदातों से सहमे हुए हैं, वहीं वह पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी पर भी सवाल उठा रहे हैं. लोगों ने पुलिस से मांग की है कि इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए ताकि इलाके में पसरा भय का माहौल खत्म हो सके.