scorecardresearch
 

पुलिस ने जमीन खोदकर निकाली लाखों की अवैध शराब, 3 गिरफ्तार

कभी यूपी के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित जिलों में शुमार रहे चंदौली में पुलिस ने जंगल में जमीन खोदकर लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद की है. बरामद शराब की बोतलों की संख्या तकरीबन 17 हजार बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जो सगे भाई बताये जाते हैं.

Advertisement
X
पुलिस ने मौके से लाखों रुपये की शराब बरामद की है
पुलिस ने मौके से लाखों रुपये की शराब बरामद की है

Advertisement

कभी यूपी के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित जिलों में शुमार रहे चंदौली में पुलिस ने जंगल में जमीन खोदकर लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद की है. बरामद शराब की बोतलों की संख्या तकरीबन 17 हजार बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जो सगे भाई बताये जाते हैं.

पुलिस के मुताबिक नौगढ़ इलाके से बरामद शराब की इन बोतलों पर मेड इन एमपी का लेबल लगा हुआ है. पुलिस का दावा है डर की वजह से जमीन में छुपाई गई यह शराब की खेप पड़ोसी राज्य बिहार भेजी जानी थी.

दरअसल, बिहार में शराबबंदी लागू हुए दो साल से ज्यादा का वक्त गुजर गया है. लेकिन बिहार में शराब की तस्कारी बंद नहीं हो पाई. बिहार के सीमावर्ती राज्यों झारखण्ड, छत्तीसगढ़ और यूपी के जिलों से शराब की तस्करी बदस्तूर चलती रही. बिहार की सीमा से सटे चंदौली जिले से भी बॉर्डर पार तस्कर शराब पहुंचाते रहे.

Advertisement

लेकिन पुलिस ने जब इन शराब तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू किया तो शराब माफियाओं ने पुलिस की नजरों से शराब की खेप को बचाने के लिए नया तरीका इजाद कर लिया और शराब को जंगली इलाके में जमीन में गाड़ कर छुपाने लगे. लेकिन लाख चालाकी के बावजूद वे पुलिस की नज़रों से छुप नहीं सके.

चंदौली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि नौगढ़ के जंगली इलाके में कुछ लोगों ने जमीन के अंदर शराब की भारी खेप छुपा रखी है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम उस जगह जा पहुंची. खेत की खुदाई की गई तो जमीन के अंदर छुपाया गया शराब का जखीरा बाहर आ गया. जिसे देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए.

पुलिस ने वहां से लाखों रुपये तकरीबन 17000 शराब की बोतलें बरामद की हैं. इस मामले में पुलिस ने मुन्ना कोल, शांता कोल और कांता कोल को गिरफ्तार किया है. जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. पुलिस इस मामले में अब आगे की कार्रवाई कर रही है.

चंदौली के एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में शराबबंदी लागू है और सीमावर्ती जिला होने के चलते शराब तस्करी की रोकथाम के लिए चंदौली जनपद में शराब तस्करों के खिलाफ मुहीम चलाई जा रही है. जिसमें पिछले दिनों भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप बरामद की गई थी. इसी कड़ी में यह भी बरामदगी की गई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement