scorecardresearch
 

चंडीगढ़ः सड़क पर सरपंच का लाइव मर्डर देखकर सहम गए लोग

चंडीगढ़ से एक दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है, जहां एक शख्स को बीच सड़क में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. इस वारदात को सड़क के दूसरी तरफ खड़े किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. मृतक किसी गांव का सरपंच बताया जा रहा है.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

Advertisement

चंडीगढ़ से एक दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है, जहां एक शख्स को बीच सड़क में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. इस वारदात को सड़क के दूसरी तरफ खड़े किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. मृतक किसी गांव का सरपंच बताया जा रहा है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दिन का समय है. सड़क किनारे ट्रक खड़े हैं. ट्रक के पास एक व्यक्ति सफेद कपड़ों में खड़ा दिख रहा है. तभी दो ट्रकों के बीच से एक आदमी हाथ में राइफल लिए आता है और सफेद कपड़े वाले शख्स को एक के बाद एक सात गोली मार देता है.

गोली लगते ही वो शख्स सड़क पर गिर जाता है. उसके बाद हमलावर धारदार हथियार से सड़क पर गिर चुके उस शख्स पर फिर से वार करता है. सड़क पर आने जाने वाले सारा तमाशा देख रहे हैं लेकिन कोई वहां जाने की हिम्मत नहीं करता. हमले को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो जाता है.

Advertisement

चंडीगढ़ में बीच सड़क इस तरह की खौफनाक वारदात पुलिस और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. लाइव मर्डर का वीडियो देखकर लोग सकते में हैं. पुलिस के मुताबिक मरने वाला शख्स एक गांव का सरपंच था.

चंडीगढ़ के लाइव मर्डर की ये तस्वीरें रुह को कंपा देने वाली हैं, लेकिन ये तस्वीरें बयां करती है कि पंजाब में किस कदर बदमाशों के अलग-अलग गैंगों ने अपने पैर पसार लिये हैं और बदले की आग में ये गैंग एक-दूसरे के खून के प्यासे बन गए हैं. पंजाब में आए दिन गैंगवार होती है.

रविवार की सुबह चंडीगढ़ में पुरानी रजिंश के चलते जिला होशियारपुर के गांव खुरदां के सरपंच सतनाम सिंह की हत्या की गई. वह अपने गांव के श्रद्धालुओं के साथ सेक्टर-38 वेस्ट स्थित गुरूद्वारा संतसर साहिब पहुंचे थे. हमलावरों ने एक देसी पिस्टल और दोनाली से सात गोलियां चलाईं.

पांच गोलियां सतनाम सिंह की टांग और हाथ में लगीं थी. पिटाई से शरीर के कई हिस्सों में फ्रेक्चर भी था. सतनाम को चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया लेकिन दो घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया. हालांकि मरने से पहले सतनाम सिंह ने पुलिस को कातिलों के नाम बता दिए थे.

सतनाम ने पुलिस को बताया था पहले उसे फोन करके गुरुद्वारा से बाहर बुलाया गया और फिर उसकी पिटाई की गई, बाद में गोलियां मार दीं. उसने बयान में कहा कि आरोपियों में उसी के गांव के बॉबी, अर्षदीप और तीर्थ शामिल हैं. पुलिस तीनों की तलाश में दबिश दे रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement