scorecardresearch
 

...जब मिला 'मोगेंबो' तो खुश हुई पुलिस

आपको मिस्टर इंडिया फिल्म का चर्चित डायलॉग तो याद होगा, जिसमें विलेन बने अमरीश पुरी हर बार खुश होने पर कहते थे, 'मोगेंबो खुश हुआ.' चंड़ीगढ़ पुलिस भी पिछले तीन दिनों से मोगेंबो की तलाश कर रही थी. शिद्दत के साथ हर जगह उसकी खोजबीन चल रही थी. दरअसल, मोगेंबो कोई इंसान नहीं बल्कि जज साहब का पालतू कुत्ता था. जिसे किसी ने अगवा कर लिया था. पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार मोगेंबो मिला तो खुश हो गई चंडीगढ़ पुलिस.

Advertisement
X
जज के पालतू कुत्ते का हो गया था अपहरण
जज के पालतू कुत्ते का हो गया था अपहरण

Advertisement

आपको मिस्टर इंडिया फिल्म का चर्चित डायलॉग तो याद होगा, जिसमें विलेन बने अमरीश पुरी हर बार खुश होने पर कहते थे, 'मोगेंबो खुश हुआ.' चंड़ीगढ़ पुलिस भी पिछले तीन दिनों से मोगेंबो की तलाश कर रही थी. शिद्दत के साथ हर जगह उसकी खोजबीन चल रही थी. दरअसल, मोगेंबो कोई इंसान नहीं बल्कि जज साहब का पालतू कुत्ता था. जिसे किसी ने अगवा कर लिया था. पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार मोगेंबो मिला तो खुश हो गई चंडीगढ़ पुलिस.

शनिवार दोपहर अचानक चंडीगढ़ पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. फौरन वायरलैस पर सूचनाएं भेजी जाने लगीं. सूचना एक कुत्ते के अपहरण की थी. यह कोई ऐसा-वैसा कुत्ता नहीं बल्कि जज साहब का पालतू कुत्ता था. पुलिस के मुताबिक, शनिवार दोपहर चंडीगढ़ के जज गौरव दत्त के पालतू कुत्ते 'मोगेंबो' को दिनदहाड़े कोई घर से ले उड़ा.

Advertisement

जज साहब की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने मोगेंबो की तलाश में फौरन 3 टीम बनाईं और उसकी खोजबीन में जुट गई. शायद केस दर्ज होने और मोगेंबो की सरगर्मी से तलाश की खबर चोर को भी मिल गई, इसलिए रविवार रात चोर खुद-ब-खुद जज साहब के घर के पीछे बने आंगन में मोगेंबो को सही-सलामत छोड़ गया.

इस पूरे मामले में चोर तो पुलिस के हत्थे नहीं लगा लेकिन मोगेंबो के वापस मिल जाने से पुलिस ने जरूर राहत की सांस ली.

Advertisement
Advertisement