scorecardresearch
 

फेसबुक फ्रेंड निकला यूपी का वॉन्टेड बदमाश, चंडीगढ़ के होटल में किया रेप

युवक ने लड़की को एक पार्टी में ले जाने की बात कही और लड़की को राजी कर लिया. दोनों रामपुर से चलकर चंडीगढ़ जा पहुंचे. वहां युवक ने एक होटल में कमरा लिया. आरोप है कि वहां उसने युवती के साथ रेप किया. विरोध करने पर लड़की की पिटाई भी की.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक तस्वीर)
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की रहने वाली एक युवती को एक युवक से फेसबुक पर दोस्ती करना महंगा पड़ गया. युवक पार्टी में जाने के बात कहकर लड़की को चंडीगढ़ के एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया. इसी दौरान लड़की ने पुलिस बुला ली तो आरोपी युवक होटल की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया.

घटना सोमवार की है. आरोपी और पीड़िता दोनों ही रामपुर जिले के रहने वाले हैं. कुछ माह पहले दोनों की फेसबुक पर दोस्ती हो हुई थी. दोनों लगातार एक दूसरे से बातचीत करने लगे. फिर फोन पर भी बातें होने लगी. इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि दोनों कई दिन तक एक दूसरे से बात नहीं की.

लेकिन हाल ही में दोनों ने मिलने का फैसला किया. फिर दोनों की मुलाकात हुई. इसी दौरान युवक ने लड़की को एक पार्टी में ले जाने की बात कही और लड़की को चलने के लिए राजी कर लिया. दोनों रामपुर से चलकर चंडीगढ़ जा पहुंचे. वहां युवक ने एक होटल में कमरा लिया. आरोप है कि वहां उसने युवती के साथ रेप किया. विरोध करने पर लड़की की पिटाई भी की.

Advertisement

इसी बीच मौका पाकर लड़की ने पुलिस को फोन कर दिया. जैसे ही पुलिस होटल की तीसरी मंजिल पर मौजूद उनके कमरे पर पहुंची, आरोपी पुलिस को देखकर कमरे की खिड़की से नीचे कूद गया. जिसकी वजह वो घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल भिजवाया.

पुलिस ने आरोपी के बारे में जब पूछताछ की तो पता चला कि वह उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वांछित है. कई थानों में उसके खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. जिनमें हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के मामले भी शामिल हैं. आरोपी की पहचान 30 वर्षीय अमन उर्फ हैरी के रूप में हुई है.

यूपी पुलिस को कई मामलों में उसकी तलाश थी. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है. पीड़ित लड़की को मेडिकल के लिए भेजा गया है.

Advertisement
Advertisement