scorecardresearch
 

रेप के आरोपी RJD विधायक के खिलाफ चार्जशीट दायर

नाबालिग के साथ रेप के आरोपी आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव के खिलाफ पुलिस ने बिहार शरीफ कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है. इस पर सुनवाई के बाद अब कोर्ट विधायक के खिलाफ सजा तय करेगी. आरोपी नालंदा पुलिस की हिरासत में हैं, जहां उनसे लंबी पूछताछ की गई है.

Advertisement
X
आरोपी RJD विधायक राजबल्लभ यादव
आरोपी RJD विधायक राजबल्लभ यादव

नाबालिग के साथ रेप के आरोपी आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव के खिलाफ पुलिस ने बिहार शरीफ कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है. इस पर सुनवाई के बाद अब कोर्ट विधायक के खिलाफ सजा तय करेगी. आरोपी नालंदा पुलिस की हिरासत में हैं, जहां उनसे लंबी पूछताछ की गई है.

जानकारी के मुताबिक, इस केस में कई दिनों तक फरार रहने के बाद आरोपी विधायक ने 10 मार्च को बड़े ही नाटकीय अंदाज में बिहार शरीफ कोर्ट में सरेंडर किया था. उससे पहले उनकी तलाश में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उनके नवादा और पटना स्थित घर की कुर्की कर दी थी.

आरोपी विधायक के सरेंडर के बाद नालंदा पुलिस उनको सुरक्षित स्थान पर ले गई, जहां उनसे पूछताछ की गई थीह. बताया जाता है कि नालंदा पुलिस ने आरजेडी विधायक से इस मामले में पूछताछ के लिए सवालों की सूची तैयार की थी. इसमें नाबालिग के साथ हुए रेप मामले के अलावा भी कई सवाल शामिल थे.

बताते चलें कि रेप का यह मामला घटना 6 फरवरी का है. पीड़ित छात्रा का आरोप था कि बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट मुहल्ला स्थित पड़ोस की एक महिला ने उसे जन्मदिन की पार्टी में ले जाने के बहाने विधायक के हवाले कर दिया था. बाद में छात्रा महिला थाने में शि‍कायत लेकर पहुंची.

पीड़िता ने बताया था कि विधायक ने उसका रेप किया और घटना के बारे में किसी को नहीं बताने के लिए 30 हजार रुपये का लालच भी दिया था. बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन के कई विधायकों पर संगीन आरोप लग रहे हैं. हाल ही में बेलहर से जेडीयू विधायक गिरधारी यादव और सरफराज आलम पर भी आरोप लगे थे.

Advertisement
Advertisement