scorecardresearch
 

झारखंडः रंगदारी नहीं देने पर नक्सलियों ने की थी पत्रकार की हत्या, तीन गिरफ्तार

चतरा पुलिस के मुकाबिक टीवी रिपोर्टर अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ इंद्रदेव यादव की हत्या ठेकेदारी से जुड़े होने के कारण की गई. नक्सली उनसे सात लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे थे. पैसे देने से मना कर देने पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई.

Advertisement
X
चतरा में मारे गए थे टीवी पत्रकार इंद्रदेव यादव
चतरा में मारे गए थे टीवी पत्रकार इंद्रदेव यादव

Advertisement

झारखंड के नक्सलवाद प्रभावित चतरा में ताजा टीवी के पत्रकार इंद्रदेव यादव उर्फ अखिलेश प्रताप सिंह हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को कर दिया. चतरा एसपी अंजनी झा ने बताया कि पत्रकार हत्याकांड में छह लोग शामिल थे. इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी तलाश अभियान जारी है.

रंगदारी न देने पर नक्सलियों ने की पत्रकार की हत्या
फरार आरोपियों में एक स्थानीय विधायक का प्रतिनिधि भी शामिल है. यह तीनों नक्सली संगठन टीपीसी यानी तृतीय प्रस्तुति कमेटी से जुड़े हुए हैं. चतरा पुलिस के मुकाबिक टीवी रिपोर्टर अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ इंद्रदेव यादव की हत्या ठेकेदारी से जुड़े होने के कारण की गई. नक्सली उनसे सात लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे थे. पैसे देने से मना कर देने पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई.

Advertisement

ठेकेदारी भी करता था मारा गया पत्रकार
एसपी ने उन्होंने बताया कि मारा गया रिपोर्टर ठेकेदारी भी करता था. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीन लोगों के पास से इस हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए हथियार, बाइक और मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं. उन्होंने कहा कि टीपीसी नक्सली मुकेश गंझू के घर मर्डर का प्लान बना था. मास्टर माइंड गंझू ने ही इसकी सारी प्लानिंग की थी.

पुलिस की पकड़ से दूर है मास्टरमाइंड नक्सली
इस मामले में सिमरिया विधायक के प्रतिनिधि सूरज साव, झमन साव और बीरबल साव को गिरफ्तार किया गया है. वहीं हत्या में शामिल शूटर मुनेश गंझू, मास्टरमाइंड मुकेश गंझू और एक अन्य उग्रवादी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. पत्रकार हत्याकांड को लेकर मचे बवाल के इसके बाद थमने के आसार हैं.

Advertisement
Advertisement