जम्मू-कश्मीर की रहने वाली लड़की और उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के रहने वाला लड़का मानेसर एक ही कंपनी में काम करते थे. इस दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों साथ में (लिव इन) रहना शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने.
लड़का लगातार लड़की से शादी करने का वादा करता रहा. फिर एक दिन लड़की को पता चला कि लड़का किसी और से शादी करने वाला है. इसके बाद लड़के गांव पहुंचकर लड़की ने जमकर हंगाम किया. इटावा पुलिस ने लड़की की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल लड़का अपने परिवार के साथ फरार है.
घरवालों को मनाने की बात कहकर भागा लड़का
पीड़िता ने पुलिस को बताया, "हम दोनों हरियाणा के मानेसर में एक इंटरनेशनल कंपनी में काम करते थे. आरोपी लड़का पांच महीने तक मेरे साथ लिव इन में रहा. वो मुझसे शादी करने का वादा करता था. जब मैंने उस पर शादी करने का दबाव बनाया, तो वो घरवालों से बात करने की कह कर मानेसर से अपने घर इटावा चला आया."
पीड़िता ने आगे कहा, "बाद में मुझे पता चला कि उसकी शादी कहीं और तय हो गई है. यहां आकर मैंने पूरी बात लड़के के घरवालों को बताई. इस पर जमकर हंगामा भी हुआ. अब लड़का अपने परिवार के साथ फरार हो गया है. उसके घर पर ताला बंद है."
मामले में पीड़िता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. लड़की का कहना है कि मेरी शादी उसी से कराई जाए. लड़की की शिकायत दर्ज कर पुलिस फरार लड़के की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि लड़की का मेडिकल कराया गया है. घटना दूसरे राज्य की है, लिहाजा नियमानुसार जो भी कार्रवाई होगी, वह कराई जाएगी.
उसने नहीं किया शादी करने से मना
लड़की का कहना है कि अभी तक लड़के ने शादी करने से इनकार नहीं किया है. उसके घरवालों ने उसकी शादी कहीं और फिक्स कर दी है. अब वो उस लड़की से शादी करने जा रहा है. मैं चाहती हूं कि मेरी शादी उससे करा दी जाए.