अगर आप दिल्ली - एनसीआर में प्रॉपर्टी की खरीददारी करना चाहते हैं तो सावधान रहें वर्ना किसी भी वक्त धोखा हो सकता है. दरअसल, नोएडा सेक्टर 20 की पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो ऑनलाइन डाटा के जरिये ग्राहकों को फर्जी तरीके से प्रॉपर्टी दिखाकर टोकन मनी के नाम पर लाखों की ठगी करते थे. इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य सदस्य अब भी फरार हैं. जो दो शातिर ठग गिरफ्तार हुए हैं उनका नाम अमित सिंह पटेल और अनुभव श्रीवास्तव है.
इस गैंग का सरगना प्रकाश सहित चार आरोपी अभी भी फरार हैं. पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस ने 8 लाख रुपये कैश, 1 लैपटॉप, अलग-अलग बैंकों की 17 चेकबुक, 18 लैटर हैड, 11 मोहरें जब्त की हैं. इसके अलावा अलग- अलग बैंकों के 24 एटीएम, 15 मोबाइल, ग्राहकों की सूची और एक बुलेट बाइक बरामद की गई है.
पुलिस की मानें तो ये आरोपी प्रॉपर्टी खरीददारों का ऑनलाइन डाटा हासिल कर उनसे संपर्क करते थे और खरीददारों की जरूरत के मुताबिक फर्जी तरीके से प्रॉपर्टी दिखाते थे. ये आरोपी अपने गैंग के किसी एक सदस्य को उस प्रॉपर्टी का मालिक बनाकर उससे मीटिंग करा देते थे और जब खरीददार पूरी तरह से संतुष्ट हो जाता था तो उससे टोकन मनी के रूप में एक लाख से 50 हजार रुपये ले लेते थे. इसके बाद जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए खरीददार को एक साल तक का समय दे देते थे.
ये शातिर ठग एक जगह पर 5 से 6 महीने तक अपना ऑफिस रखते थे, उसके बाद दूसरी जगह ऑफिस बना लेते थे. इस गैंग के सभी सदस्य डिग्री और डिप्लोमा होल्डर हैं. यह अपनी बातों से प्रॉपर्टी खरीददारों को जाल में फंसा लेते थे. इन ठगों ने अब तक सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी की है.