scorecardresearch
 

ऑडी कार के लिए MBBS छात्र ने रचा अपहरण का नाटक, माता-पिता से मांगी डेढ़ करोड़ की फिरौती

चेन्नई में एक MBBS छात्र ने ऑडी कार खरीदने के लिए अपने अपहरण का नाटक रच दिया. उसने अपने ही मां-बाप से 1.5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग कर दी. इस मामले में पुलिस आरोपी छात्र और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
ऑडी कार खरीदने के लिए रचा अपहरण का नाटक
ऑडी कार खरीदने के लिए रचा अपहरण का नाटक

चेन्नई में एक MBBS छात्र ने ऑडी कार खरीदने के लिए अपने अपहरण का नाटक रच दिया. उसने अपने ही मां-बाप से 1.5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग कर दी. इस मामले में पुलिस आरोपी छात्र और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, चेन्नई के वेस्ट तंबरम में डॉ. ई रियासुद्दीन अपनी पत्नी वहीदा रहमान के साथ रहते हैं. उनका बेटा अजमल असलम श्रीबालाजी मेडिकल कॉलेज में MBBS की पढाई करता है. अजमल ऑडी कार खरीदना चाहता था. इसलिए उसने अपने दोस्त के साथ एक प्लान बनाया.

पुलिस के मुताबिक, अजमल ने खुद के अपहरण का नाटक रचा. अपने दोस्त के फोन से मां-बाप को फोन करके 1.5 करोड़ रुपये की मांग की. डॉ. दंपति ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस टीम फोन नंबर को ट्रैक करते हुए उन तक पहुंच गई. इस तरह पूरे मामले का खुलासा हो गया.

Advertisement
Advertisement