scorecardresearch
 

कहासुनी के बाद राइफलमैन ने की हवलदार की हत्या, खुद को भी मारी गोली

चेन्नई के पल्लवराम आर्मी कैंप में राइफलमैन ने हवलदार की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आपसी कहासुनी के बाद राइफल मैन जगसीर सिंह ने उत्तराखंड के रहने वाले हवलदार प्रवीण कुमार जोशी को गोली मार दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद जगसीर सिंह ने खुद को भी गोली मार ली.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

चेन्नई स्थित पल्लवराम आर्मी कैंप आधी रात को गोलियों की तड़तड़ाहट से कांप उठा. आर्मी कैंप में 2 सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी बहस के बाद एक राइफलमैन ने हवलदार की गोली मारकर हत्या कर दी.

बताया जा रहा है कि बीती रात दोनों में जमकर आपसी कहासुनी हुई. इस कहासुनी के बाद राइफल मैन जगसीर सिंह ने उत्तराखंड के रहने वाले हवलदार प्रवीण कुमार जोशी को गोली मारकर हत्या कर दी.

प्रवीण कुमार जोशी को मारने के बाद राइफलमैन जगसीर सिंह ने खुद को भी गोली मार ली. बुरी तरह से घायल जगसीर सिंह की भी बाद में मौत हो गई.

शुरुआती जांच से यह पता चला कि देर रात ड्यूटी करने के बाद राइफलमैन जगसीर सिंह आया तो उसकी प्रवीण से बहस हो गई. बाद में गुस्साए जगसीर ने प्रवीण पर गोली चला दी जिसमें उसकी मौत हो गई. फिर उसने खुदकुशी भी कर ली.

 

Advertisement
Advertisement