सारण के भेल्दी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित लड़की का आरोप है कि कार सवार 4 लोगों ने अगवा कर उसके साथ बलात्कार किया. घटना शुक्रवार की है जब लड़की झउआ पट्टी में अपने स्कूल से घर लौट रही थी. भेल्दी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच जारी है. अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
Chhapra: A minor girl was allegedly gang-raped by four men after being abducted by them in a car when she was returning from school in Jhaua Patti village yesterday. Case registered. Police investigation underway, no arrests made yet. #Bihar pic.twitter.com/hJpBHiyYhk
— ANI (@ANI) June 29, 2019
इस घटना में शामिल 4 आरोपियों ने बलात्कार करने के बाद लड़की को गड़खा रोड पर फेंक दिया और फरार हो गए. आसपास के लोगों ने सड़क पर लड़की को देखा और उसके घरवालों को सूचना दी. बाद में पीड़ित लड़की को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया.
परिजनों का कहना है कि लड़की घर से 4 किलोमीटर दूर साइकिल से स्कूल गई थी. लौटते समय कार सवार चार लोगों ने उसे अगवा कर लिया और बलात्कार करने के बाद गड़खा रोड पर फेंक दिया. अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस कार्रवाई कर रही है और गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है.
For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!