छत्तीसगढ़ में एक व्यक्ति ने अपने दो माह के बच्चे को जिंदा दफना दिया. उस शख्स ने यह हैवानियत भरा कदम पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद उठाया. उसकी पत्नी ने उसके साथ संबंध बनाने से इनकार कर दिया था.
दिल दहला देने वाली यह वारदात दुर्ग जिले की है. जहां बेलदारपाड़ा में राकेश गोंड अपने परिवार के साथ रहता है. घर में उसकी पत्नी सीमा और दो माह का बेटा था. बीते रविवार की रात राकेश नशे में धुत्त होकर अपने घर आया. इस दौरान पति-पत्नी के बीच काफी झगड़ा हुआ.
इसके बाद रात के करीब दो बजे राकेश अपनी पत्नी के पास गया और उसके साथ संबंध बनाने की कोशिश करने लगा. लेकिन सीमा ने उसे साफ इनकार कर दिया. दोनों के बीच फिर से विवाद हो गया. इस बीच राकेश अपने दो माह के बेटे को लेकर घर से निकल गया. और वह सुबह तक घर नहीं लौटा.
जब वह लौटकर घर आया तो बच्चा उसके पास नहीं था. सीमा ने जब अपने बेटे के बारे में पूछा तो राकेश ने बच्चे को एक गटर में फेंकने की बात कही. सीमा ने जब उससे जगह बताने के लिए आग्रह किया तो वह उसे मौके पर ले गया, जहां उसने एक गटर के पास बच्चे को जिंदा दफनाया दिया था.
सीमा बच्चे को दबा देखकर बिलखने लगी और बच्चे को मिट्टी से बाहर निकालने लगी. लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. इस दौरान राकेश ने सीमा को मारना पीटना शुरू कर दिया. सीमा किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागी और अपने घर जाकर सारा मामला परिजनों को बताया.
सीमा के घरवालों ने पुलिस को इस बात की खबर दी. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई. और लाश को मिट्टी से बाहर निकलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने सीमा की शिकायत पर राकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. लेकिन राकेश अभी तक फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.