scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ः नक्सलियों के खिलाफ बस्तरिया बटालियन की तैनाती जल्द

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में अब बस्तरिया बटालियन माओवादियों से लोहा लेगी. बस्तर के ही नौजवानों को CRPF ने इसके लिए कड़ा प्रशिक्षण दिया है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF की स्पेशल बस्तरिया बटालियन के 700 जवानों का प्रशिक्षण अंबिकापुर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में पूरा हो चुका है. इन जवानों को अब 20 मई को दीक्षांत परेड की सलामी के बाद बस्तर में तैनात कर दिया जायेगा.

Advertisement
X
इस विशेष बटालियन के जवानों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है
इस विशेष बटालियन के जवानों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है

Advertisement

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में अब बस्तरिया बटालियन माओवादियों से लोहा लेगी. बस्तर के ही नौजवानों को CRPF ने इसके लिए कड़ा प्रशिक्षण दिया है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF की स्पेशल बस्तरिया बटालियन के 700 जवानों का प्रशिक्षण अंबिकापुर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में पूरा हो चुका है. इन जवानों को अब 20 मई को दीक्षांत परेड की सलामी के बाद बस्तर में तैनात कर दिया जायेगा.

जवानों को पोस्टिंग किये जाने वाले क्षेत्रों का चिन्हांकन भी कर लिया गया है. इनकी तैनाती के बाद अब नक्सली मोर्चे पर CRPF के 33 हजार जवानों का बल होगा. केंद्रीय सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने में बस्तर की विशेष परिस्थितियों, स्थानीय बोली भाषा और संस्कृति को लेकर काफी दिक्क़तें होती थीं. वे यहां के माहौल से अनजान होने के चलते आदिवासियों के बीच आसानी से घुल-मिल नहीं पाते थे.

Advertisement

इसके अलावा माओवादी उन्हें बाहरी और उनका किराये का दुश्मन बताकर स्थानीय ग्रामीणों को फ़ोर्स के खिलाफ भड़काने की कोशिश करते हैं. ऐसे में स्थानीय बस्तर के ही विभिन्न गावों से चयनित युवाओं से बनी यह बस्तरिया बटालियन काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. केंद्र सरकार ने इसकी अहमियत को देखते हुए CRPF की एक यूनिट ऐसे ही युवाओं से तैयार की है.

CRPF की बस्तरिया बटालियन नक्सलियों से निपटने के लिए बस्तर पुलिस रेंज के अंतर्गत नारायणपुर, कांकेर, सुकमा, बीजापुर, कोंडागांव और दंतेवाड़ा जिले के जंगलों में तैनात की जाएगी. इस बटालियन के जवान यहां की भौगोलिक स्थिति से पूरी तरह से वाकिफ हैं. उन्हें घने जंगलों के भीतर एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है. आईजी CRPF संजय अरोरा के मुताबिक बस्तरिया बटालियन जल्द ही अपना जौहर दिखाएगी.

Advertisement
Advertisement