scorecardresearch
 

महिला प्रोफेसर पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव, केस दर्ज

दो प्रोफेसर एक साथी विधवा प्रोफेसर पर सेक्स संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे. महिला प्रोफेसर की शिकायत पर दोनों प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
आरोपी प्रोफेसर के नेम प्लेट पर स्याही फेंककर प्रदर्शन करते स्टूडेंट
आरोपी प्रोफेसर के नेम प्लेट पर स्याही फेंककर प्रदर्शन करते स्टूडेंट

Advertisement

निर्भया कांड को 16 दिसंबर 2017 के दिन पांच साल पूरे हो गए, लेकिन देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध घटने का नाम नहीं ले रहे. ठीक निर्भया कांड की पांचवीं बरसी वाले दिन रायपुर से आई खबर इसलिए भी हैरान कर देने वाली है, क्योंकि अमूमन नौकरीपेशा महिलाएं सशक्त मानी जाती हैं.

लेकिन बिलासपुर के डीपी विप्र कॉलेज की यह घटना बताती है कि इस तरह की महिलाएं भी हमारे समाज में सुरक्षित नहीं हैं. सूचना के मुताबिक, कॉलेज के दो प्रोफेसर एक साथी विधवा प्रोफेसर पर सेक्स संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे. महिला प्रोफेसर की शिकायत पर दोनों प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

जैसे ही यह बात कॉलेज में फैली स्टूडेंट्स में गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए स्टूडेंट्स ने कॉलेज प्रशासन से दोनों प्रोफेसरों के इस्तीफे की मांग भी की. महिला प्रोफेसर की शिकायत पर कोतवाली पुलिस में दोनों प्रोफेसरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि पीड़िता ने इसकी शिकायत सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय में की. इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया. आरोपी प्रोफेसरों के खिलाफ स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन भी किया.

IG पुरुषोत्तम गौतम ने बताया, "कोतवाली पुलिस दोनों प्रोफेसरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने प्रोफेसर सुबीर सेन और प्रोफेसर दुर्गाशरण चंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले में कार्रवाई के लिए महिला प्रोफेसर ने पीएमओ कार्यालय को पत्र लिखा था."

IG गौतम ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय के संज्ञान लेने के बाद रिपोर्ट दर्ज किया गया. इस मामले को लेकर आक्रोशित कॉलेज के स्टूडेंट्स ने दोनों प्रोफेसरों के नेम प्लेट पर कालिख पोती और उनके इस्तीफे की मांग की है.

Advertisement
Advertisement