scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: समाजसेवी रावलमल की पत्नी सहित गोली मारकर हत्या

मृतक समाजसेवी रावलमल नगपुरा तीर्थ के संस्थापक और ट्रस्टी थे. सोमवार की सुबह काफी देर तक जब उनके कमरे से कोई आहट नहीं सुनाई दी, तो उनके एक पड़ोसी रावलमल का हालचाल लेने उनके घर में गए.

Advertisement
X
नगपुरा तीर्थ के संस्थापक रावलमल जैन की पत्नी सहित हत्या
नगपुरा तीर्थ के संस्थापक रावलमल जैन की पत्नी सहित हत्या

Advertisement

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में समाजसेवी के रूप में सुविख्यात रावलमल जैन और उनकी पत्नी की घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस को पड़ोसियों से सूचना मिली. समाजसेवी के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हत्यारों की तलाश में जुट गई है.

हैरानी वाली बात यह है कि वारदात सिटी कोतवाली से महज 300 मीटर की दूरी पर घटी और उनके किसी पड़ोसी को गोली चलने की आवाज तक नहीं सुनाई दी. पुलिस ने घटना के पीछे लूटपाट की शंका जताई है.

हालांकि पुलिस यह बताने में असफल रही कि हत्यारों ने उनके घर से कौन-कौन सी चीज लूटी गई. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. इस बीच पुलिस रावलमल के घर के आस-पास लगे तीन CCTV कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी है.

Advertisement

मृतक समाजसेवी रावलमल नगपुरा तीर्थ के संस्थापक और ट्रस्टी थे. सोमवार की सुबह काफी देर तक जब उनके कमरे से कोई आहट नहीं सुनाई दी, तो उनके एक पड़ोसी रावलमल का हालचाल लेने उनके घर में गए.

दरअसल रावलमल अपनी पत्नी सुरजी देवी के साथ रोजाना सुबह टहलने निकलते थे. सोमवार की सुबह जब दोनों टहलने नहीं निकले तो पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति उनके घर का रुख किया. दरवाजा खुला हुआ था. आवाज देने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो वो कमरे के भीतर चला गया.

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, दोनों को बिस्तर में लहूलुहान देखकर वह फौरन घर से बाहर भागा और शोरगुल मचाया. तुरंत कई लोग उनके घर के सामने इकठ्ठा हो गए और दोनों को अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे. हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

घटना शहर के व्यवसत्तम गंजपारा इलाके की है. व्यवसायिक इलाका होने के चलते यहां चौबीसो घंटे लोगों की आवाजाही रहती है. उधर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने बारीकी से मौका ए वारदात का जायजा लिया.

उनके घर की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनाई देने से इनकार किया है. रावलमल के घर के आसपास स्थित व्यावसायिक परिसरों और घरों के सामने सीसीटीवी लगे हैं. पुलिस की एक टीम उन्हें खंगालने में जुटी है.

Advertisement

जैन समुदाय के प्रसिद्ध नगपुरा तीर्थ के निर्माण में रावलमल जैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने अपने जीवन भर की कमाई इस तीर्थस्थल के निर्माण में खर्च कर दी. यह बुजुर्ग दंपति करोड़पति होने के बावजूद बिल्कुल सामान्य जीवन जी रहा था.

नगपुरा तीर्थ का मैनेजमेंट रावलमल के हाथों में ही था. लिहाजा उनकी हत्या को लेकर पुलिस दूसरे एंगल से भी तहकीकात में जुटी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement