छत्तीसगढ़ सरकार ने आम आदमी पार्टी की नेता सोनी सोरी पर हमले के बाद उन्हें वाय श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है.
राज्य सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बस्तर में आम आदमी पार्टी की नेत्री सोनी सोरी को राज्य शासन ने वाय श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का निर्णय लिया है. अधिकारियों ने बताया कि सोनी सोढ़ी के साथ घटित घटना को देखते हुए उनकी सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया है.
दंतेवाड़ा जिले की रहने वाली सोनी को नक्सली सहयोगी होने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. बाद में वह जमानत पर रिहा हो गई थी. सोनी एक आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं.
पेशे से शिक्षिका सोनी बाद में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई थीं और वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में वह आम आदमी पार्टी की टिकट पर बस्तर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ी थी. हालांकि वह चुनाव हार गईं थीं.
गौरतलब है कि इस महीने की 20 तारीख को दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र के अंतर्गत जवांगा गांव के पास अज्ञात लोगों ने आम आदमी पार्टी की नेता सोनी सोढ़ी पर हमला कर दिया था. हमले के दौरान उनके चेहरे पर ग्रीस जैसा कुछ पदार्थ लगा दिया गया था. जिससे उनका चेहरा भी झुलस गया है.