छत्तीसगढ़ से एक व्यक्ति के ऑनलाइन खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, मृतक अपनी पत्नी से चल रहे विवाद के चलते परेशान था और खुदकुशी करने से पहले उसने फेसबुक लाइव पर इसका जिक्र भी किया. खुदकुशी करने से पहले व्यक्ति ने फांसी के फंदे के साथ अपनी फोटो भी फेसबुक पर शेयर की.
पुलिस के मुताबिक, जशपुरा के अंकिरा इलाके में रहने वाले 35 वर्षीय तपेश्वर राम चक्रेश ने सोमवार की रात करीब 10 बजे फांसी लगाकर ऑनलाइन खुदकुशी कर ली. तपेश्वर ने जब खुदकुशी की, उस समय घर में सिर्फ उसका 10 साल का बेटा था और वह सो रहा था. तपेश्वर की पत्नी इससे पहले उस पर दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज करा चुकी है.
तपेश्वर ने खुदकुशी करने से पहले करीब घंटा भर फेसबुक पर पत्नी से विवाद के चलते अपनी पीड़ा को बयां किया. उसने अपने दोस्तों को अपनी आपबीती सुनाई और चंद मिनटों में फांसी लगा ली. फेसबुक पर उससे जुड़े कुछ लोगों ने उसे ऐसा करने से रोकने और समझाने की कोशिश भी की और आत्महत्या के बजाय बातचीत के जरिए मसला सुलझाने की सलाह दी.
लेकिन तपेश्वर मानों अपनी पत्नी से विवाद के चलते अपने जीवन से पूरी तरह त्रस्त हो चुका था. उसने किसी की एक नहीं सुनी और ऑनलाइन सबको बताने के बाद फांसी लगा ली. पुलिस के मुताबिक, तपेश्वर की शादी वर्ष 2007 में नारायणपुर की रहने वाली एक लड़की से हुई थी. तपेश्वर और उसकी पत्नी दोनों पेशे से शिक्षक थे.
शादी के बाद दोनों की जिंदगी ठीक चल रही थी. दोनों को एक बेटा भी हुआ. लेकिन कुछ साल बाद से ही तपेश्वर का अपनी पत्नी से विवाद होने लगा. यह विवाद आपसी अविश्वास के चलते इतना बढ़ गया कि पत्नी ने जशपुर कोर्ट में पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस कर दिया.
तपेश्वर ने खुदकुशी से पहले फेसबुक पर जो बयां किया, उसके अनुसार वह कोर्ट कचहरी से बेहद तंग आ चुका था. उसका कहना था कि उसकी तनख्वाह का बड़ा हिस्सा इसी विवाद की भेंट चढ़ जाता था. पुलिस ने बताया कि आत्महत्या से पहले तपेश्वर अपने नाबालिग बेटे के साथ बाजार गया था.
बाजार से उसने घर के कुछ सामान के अलावा रस्सी भी खरीदी . बेटे ने रस्सी खरीदने का कारण पूछा तो उसने गोलमोल जवाब दे दिया. इसके बाद पिता और पुत्र घर लौटकर अपने-अपने काम में मशगूल हो गए. रात में खाना खाने के बाद के बाद लगभग 10 बजे बेटे के सोने के बाद तपेश्वर ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.मंगलवार की सुबह लगभग 7.30 बजे तपेश्वर का बेटा उठा तो उसे पिता की लाश फंदे पर लटकी मिली.
पुलिस ने पंचनामा तैयार कर तपेश्वर की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने उन लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं, जिनके साथ तपेश्वर ने खुदकुशी से पहले फेसबुक पर बातचीत की थी.